वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने सोमवार को अचानक इस्तीफे का ऐलान किया
किम का कार्यकाल 30 जून 2022 तक था
उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरे कार्यकाल के लिए चुना था
किम के इस्तीफे से डोनाल्ड ट्रम्प को अपनी पसंद का व्यक्ति चुनने का मौका मिलेगा
स्टाफ को लिखे पत्र में किम ने कहा कि वो लंबे समय से यह मानते हैं कि विकासशील देशों की वित्तीय जरूरतों और सहयोग के लिए उपलब्ध राशि के अंतर को मिटाने प्राइवेट सेक्टर के साथ काम करना अहम है। इसलिए मैंने फैसला लिया कि नई चुनौतियां स्वीकार करते हुए प्राइवेट फाइनेंस के प्रयासों पर फोकस किया जाए।
किम के फैसले से अमेरिका का दूसरे देशों से झगड़ा बढ़ सकता है। क्योंकि, कई देश ये शिकायत करते रहे हैं कि अमेरिका ने वर्ल्ड बैंक पर प्रभाव बना रखा है। किम के इस्तीफे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये मौका मिल जाएगा कि वो वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के पद के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकें।
किम पहली बार साल 2012 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष चुने गए। अगस्त 2016 में ओबामा ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुना था।
वर्ल्ड बैंक दुनिया के 189 देशों को उनके प्रोजेक्ट्स के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाने का सबसे बड़ा सरकारी जरिया है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद वर्ल्ड बैंक का गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक इसके ज्यादातर अधिकारी अमेरिकी ही रहे हैं।