नई दिल्ली । सूचना प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच में न्यूजपेपर जमा करने के लिए लोग लाइन में लगे हुए है।

डीएवीपी नई दिल्ली हर साल नए न्यूजपेपर्स को विज्ञापन जारी करने हेतु सूचीबद्ध करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाती है। जिसकी इस वर्ष अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी । और आवेदन जमा करने फिजिकल फाइल की अंतिम तिथि टोकन सिस्टम द्वारा 30 सितम्बर तय है। जिस कारण आज 28 सितम्बर 2020 को बाहर अन्य राज्यो से आने वालों की भीड़ लगी रही । प्रकाशकों या उनके प्रतिनिधि एक ही विंडो पर फाइल जमा करते नजर आए।

कई प्रकाशक और उनके प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से ही लाइन में लगकर फाइल जमा कराने नजर आए।

आपको बता दें कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंस मेनटेन करना आवश्यक है। ऐसे में सूचना भवन में लगी लंबी लाइन और फिर सिर्फ एक ही विंडो पर खड़े होना कोरोना वायरस को बुलावा है।