रायपुर। भगवान श्रीराम के ननिहाल कौशल प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में साढ़े तीन साल पहले फरवरी 2017 में अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की तर्ज पर 17 एकड़ क्षेत्र में मंदिर का निर्माण किया गया था। उस वक्त मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनेक संत, महात्मा पधारे थे, संतों ने भविष्यवाणी की थी कि जब ननिहाल में भगवान श्रीराम का मंदिर बन चुका है तो शीघ्र ही अयोध्या में भी मंदिर अवश्य बनेगा। रायपुर का राम मंदिर निर्माण पूरा होते है अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। भगवन राम के नौनिहाल में राम मंदिर का निर्माण भक्तो के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।
मंदिर के पुजारी राघवेंद्र बताते है कि रायपुर का राम मंदिर आज छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है यहाँ आकर श्रदालु आंतरिक सुख की प्राप्ति करते है। रामलला की मूर्ति एक सिंगल पत्थर को तराशकर चार महीने में बनायीं गयी है।
मंदिर परिसर में गौशाला , सीता रसोई और छात्रावास भी है। मंदिर परिसर में गौशाला का सञ्चालन और आदिवासी बालक छात्रवास में संस्कृत की शिक्षा भी दी जाती है।
कोरोना संक्रमण को देखकर विशेष इंतजाम
मंदिर में आने वाले भक्तो की भीड़ को नियंत्रित किया है। श्रदालुओं को थर्मामीटर और सेनिटीज़र करके ही प्रवेश दिया जाता है।
स्वचालित घंटी से आरती की मधुरता मन को शांति और भगवन भक्ति में सद्भावना बढ़ाने वाली होती है।