कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम में रखे गए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के 1300 बैलेट यूनिट को झारखंड स्थानातंरित करने के बाद सीलबंद किया गया।
सबसे पहले संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बॉक्स के सील का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम से 1300 बैलेट यूनिट को ट्रक में लोड कराया गया। इसके पश्चात राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम को सीलबंद किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के लिए लाए गए ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय पुलिस बल की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है।