राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान राजनांदगांव का मॉनिटरिंग किया। उन्होंने राजनांदगांव में गौरी नगर एवं चिखली में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत सर्वे कर रहीं मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर सर्वे की जानकारी ली एवं मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से क्षेत्रों में कोरोना सैम्पलिंग गतिविधियों को भी देखा। इस दौरान उन्होंने किए गए सर्वे के परिवारों और सैम्पल दे रहे लोगों से भी मिलकर चर्चा की एवं स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिये। उन्होंने पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल का भी अपने टीम के साथ भ्रमण किया और डीन से मिलकर आवश्यक सुझाव और निर्देश दिये।  इस दौरान उनके साथ राय कार्यालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राय कार्यक्रम प्रबंधक उर्या नाग, चिकित्सा अधिकारी श्री अभ्युदय तिवारी, श्री प्रतीक सोनी,  मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीबी अधिकारी डॉ. अल्पना चौधरी, सिटी प्रोगाम मैनेजर अनामिका विश्वास, एपीडियोलॉजिस्ट प्रेरणा सहगल, जिला डाटा प्रबंधक श्री अखिलेश चोपड़ा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।