ग्वालियर । मैं सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को तहे दिल से बधाई देता हूं जिन्होंने श्रवण को 10 परसेंट का आरक्षण दिया मैं प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मध्यप्रदेश में सवर्ण निर्धन आयोग का गठन किया। आज वर्तमान समय में सवर्ण आयोग के गठन की जरूरत है और वह तब कारगर होगा जब उसे संवैधानिक दर्जा दिया जाए उक्त विचार मैहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए नारायण त्रिपाठी यहां पर भाजपा के के प्रत्याशियों प्रद्युम्न सिंह तोमर और मुन्ना लाल गोयल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए आए थे इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश के संगठन मंत्री वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर संगम भार्गव धारा शर्मा सत्यम मिश्रा राकेश सिंह विष्णु शर्मा गोलू पंडित अंशु मित्तल मुकेश तिवारी नीलू भार्गव गगन शर्मा अनिल श्रीवास्तव अवधेश खरे प्रमोद जैन ममता कटारे अविशी शुक्ला आदि उपस्थित थे।
आपको बता दें मध्यमृदेश में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है जातिगत समीकरणों को साधने और ब्राह्मण ठाकुर वोटरों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी कि नजर है।
भाजपा ने अपने सभी विधायकों को क्षेत्र में प्रचार प्रसार अभियान में लगा दिया है।