भोपाल। देश में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के लिए जाना जाता था शिक्षा का स्तर भी एवरेज बिलो था परन्तु कुछ सालों से मध्य प्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव देखा गया है। अब लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर, बच्चो की अच्छी शिक्षा को लेकर जागरूक हुए है। लोकतान्त्रिक देश में शिक्षा अति आवश्यक है एक शिक्षित व्यक्ति ही अच्छी सोच रख सकता है। अच्छी सोच ही स्वतंत्रता दिलाती है जिससे सम्पूर्ण समाज का विकास होता है।
सुनो खबर से विशेष बातचीत में ये कहा भोपाल के आर्च बिशप डॉ लियो कार्लेनिओ ने।
केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नयी शिक्षा प्रणाली 2020 पर आर्च बिशप कहते है भारत एक बड़ा देश है जहाँ विभिन्नता ही इसकी विशेषता है ऐसे में सेंट्रलाइज्ड एजुकेशन सिस्टम तभी सफल होगा जब उसका क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाये। एजुकेशन एक्सपर्ट्स से राय लेकर ही इम्प्लीमेंटशन होना चाहिए।
आगे बातचीत में कहते है कि मिशनरी स्कूल आज पूरे देश में एजुकेशन सिस्टम के लिए सबसे अच्छा उदाहरण है। हम बच्चो में संस्कार और उनकी सोच को सकारात्मक तरीके से विकसित करते है। आज शिक्षा को लोगो ने बिज़नेस बना रखा है जिसको रोकना जरुरी है।
राज्य सरकारों को चाहिए कि वो ऐसे संस्थानों को प्रमोट करे जो एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में अच्छा काम कर रही है साथ ही मानव धर्म संस्कारो को भी बच्चो में विकसित कर रही है। आज हमारे मिशनरी स्कूल्स में सभी वर्ग – धर्म के बच्चे पढ़ते है हमारा उद्देश्य अच्छी शिक्षा और सोच को बढ़ावा देना है। जब तक सरकार सिस्टम बनाने के साथ इम्प्लीमेंटेशन पर ध्यान नहीं देगी हम अच्छा कार्य नहीं कर पाएंगे ।
जब प्राइवेट स्कूल्स के इंस्पेक्शन की बात आती है तो उसके लिए सरकारी स्कूल्स के प्रिंसिपल निरीक्षण करने आते है। आज मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों कि स्थिति कितनी ख़राब है ये तो आप सभी जानते है। ऐसे में हमको अच्छा काम करने की प्रेरणा कैसे मिलेगी ? हमने राज्य सरकार से कहा था कि कुछ सरकारी स्कूल जो गाँव में संचालित है जहाँ शिक्षक पढ़ाने के लिए नहीं है सही व्यवस्था नहीं है उनको हमें दे दीजिये हम बेहतर सञ्चालन कर के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराएँगे परन्तु उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं है। देश में शिक्षा का स्तर सुधारना ही हमारा मिशन है।
प्रकृति प्रेमी भोपाल के आर्च बिशप
प्रकृति ही हमारा जीवन है जो हमें जीने के लिए सकारात्मक ऊर्जा देते है ऐसा कहना है डॉ लियो का।
उन्होंने अपने आर्चबिशप हाउस में कई किस्म के पेड़ पौधे लगाए हुए है पक्षियों का घर बनाया हुआ है जो सुन्दर प्रकृति का अहसास दिलाते है।