रायपुर – मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना पॉज़िटिव, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान कराई जा रही है। मतदान दल घर घर पहुँचकर ऐसे मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था कर रहे हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज जिले के मरवाही विकासखण्ड के ग्राम नरौर में बरटोला मोहल्ला में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति श्री विशाल सूर्या और श्रीमती नानबाई सूर्या के साथ ही दिव्यांग मतदाता बीरबल काशीपुरी के निवास पहुँचे। उन्होंने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के इच्छुक पात्र मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।