रायपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान दिवस की तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए, जिससे निश्चित समयांतराल में मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित विभिन्न कार्यो को सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने सभी विकासखंडों के सीईओ को मतदान केंद्रों में दीवार लेखन, व्हील चेयर, पेयजल, शौचालय, विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में जनरेटर, टेंट, लाइट, माइक इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर और अंदर लाइट की पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस के दिन तीनों ब्लाकों में मास्टर ट्रेनरों को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारियो को मतदान दिवस के दिन मास्टर ट्रेनर्स के लिए गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्वाचन के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का अध्ययन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डाकमत पत्र से मतदान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को योजनाबद्ध तरीके से पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का ध्यान रखते हुए मतदान संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अजीत वसंत, एसडीएम अपूर्व टोप्पो सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।