रायपुर । आज छत्तीसगढ़ राज्य में हर्षोल्लास के साथ कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए विजयदशमी का पर्व मनाया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सीएम हाउस में अस्त्र शस्त्र की पूजा की । साथ ही प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्यमंत्री निवास पर सभी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों सहित प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/x5Ky9rAqWH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 25, 2020
छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर जिले के पहले एसपी सूरज सिंह परिहार ने भी पहली बार अस्त्र शस्त्र की पूजा अपने स्टाफ के साथ की। सभी वहां शास्त्रों की पूजा विधि विधान से की गई साथ ही जिले के शांतिपूर्ण माहौल बना रहे ऐसी कामना के साथ रक्षित केन्द्र में पूजा पाठ भी किया गया।
आपको बता दें कि विजयदशमी पर यह पहला मौका है जब पहली बार नव गठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहले नियुक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पुलिस लाइन में सभी रक्षित वाहन , उपकरणों, अस्त्र शस्त्रों आदि की पूजा की।
एसपी सूरज सिंह इस समय मरवाही उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले की शांति व्यवस्था , सुरक्षा और कॉरोना संक्रमण को देखते हुए हर संभव एहतियात के साथ पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने में लगे हुए है।
# जी॰पी॰एम॰ ज़िला बनने के बाद जिले की पहली अस्त्र-शस्त्र पूजा, जीपीएम जिले के रक्षित केंद्र में जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र-वाहन- उपकरण पूजा, जिले में अमन चैन कायम रहे, सभी स्वस्थ रहें और शांतिपूर्ण उपचुनाव सम्पन्न हो, विजयादशमी पर यही कामना है- पुलिस अधीक्षक# pic.twitter.com/0EhWkNpQaR
— gpmpolice (@GpmPolice) October 25, 2020