रायपुर । आज छत्तीसगढ़ राज्य में हर्षोल्लास के साथ कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए विजयदशमी का पर्व मनाया गया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सीएम हाउस में अस्त्र शस्त्र की पूजा की । साथ ही प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

मुख्यमंत्री निवास पर सभी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर जिले के पहले एसपी सूरज सिंह परिहार ने भी पहली बार अस्त्र शस्त्र की पूजा अपने स्टाफ के साथ की। सभी वहां शास्त्रों की पूजा विधि विधान से की गई साथ ही जिले के शांतिपूर्ण माहौल बना रहे ऐसी कामना के साथ रक्षित केन्द्र में पूजा पाठ भी किया गया।

आपको बता दें कि विजयदशमी पर यह पहला मौका है जब पहली बार नव गठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहले नियुक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पुलिस लाइन में सभी रक्षित वाहन , उपकरणों, अस्त्र शस्त्रों आदि की पूजा की।

एसपी सूरज सिंह इस समय मरवाही उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले की शांति व्यवस्था , सुरक्षा और कॉरोना संक्रमण को देखते हुए हर संभव एहतियात के साथ पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने में लगे हुए है।