रायपुर। मरवाही उपचुनाव में प्रशासकीय अमला सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चाक चौबंद है।
पूरे जिले में जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए है। पेट्रोलिंग करती हुई पुलिस गाडिया जगह जगह नजर आ रही है।
*##मरवाही उप चुनाव को देखते हुए जिले में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग एवं अलग-अलग पॉइंट पर ड्यूटी करती जीपीएम पुलिस##* pic.twitter.com/v0VIkPK2aV
— gpmpolice (@GpmPolice) October 19, 2020
आम जनता कहीं परेशान है तो कहीं कानून व्यवस्था को लेकर संतुष्ट भी है। जगह जगह चैकिंग पॉइंट्स से शातिर चोर , बदमाशों को पकड़ने और जिला बदर का दौर तेजी से है।
पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष एहतियात बरतने के लिए इंतजाम कर रही है।
बिना अनुमति प्रचार करने वाले वाहनों को जप्त किया जा रहा है। आज ही एक जीप पिक अप को बिना अनुमति साउंड स्पीकर लगाकर चलाने वाले चालक को गाड़ी सहित पकड़ाया, साउंड सिस्टम एवं वाहन जप्त, कोलाहल अधिनियम के तहत की कार्यवाही।
वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस ने 4 साल से फरार स्थाई वारंटी क्रिमिनल को गिरफ्तार किया । साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत चालान कार्यवाही की गई।
# मरवाही विधानसभा उप चुनाव-जिले में अलग अलग जगह एमसीपी लगाकर लगातार चेकिंग करती जीपीएम पुलिस, निष्पक्ष चुनाव हमारा ध्येय# pic.twitter.com/PvCuNbpDby
— gpmpolice (@GpmPolice) October 24, 2020