कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अम्बिकापुर के गंगापुर में कृषि विभाग द्वारा स्थापित संभागस्तरीय वर्मी कम्पोस्ट प्रयोगशाला का उदघाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय वर्मी कम्पोस्ट प्रयोगशाला अम्बिकापुर में स्थापित होने से संभाग के सभी जिलों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पहले वर्मी कम्पोस्ट के गुणवत्ता परीक्षण के लिए रायपुर जाना पड़ता था जिससे आने-जाने में काफी समय का लगता था। अब समय की बचत होगी जिससे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी आएगी। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को वर्मी कम्पोस्ट के परीक्षण में मानक का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
गोठानों द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु संभागस्तरीय वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना करीब 20 लाख रूपए की लागत से सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी कार्यालय गंगापुर में की गई है। वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद के प्रयोग से किसान उर्वरक में होने वाले अतिरिक्त खर्च से बचेगा साथ ही जैविक खाद के प्रयोग से किसानों द्वारा उत्पादित अनाज, फल, फूल एवं सब्जियों की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ-साथ उर्वरकों द्वारा भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। प्रयोगशाला में सरगुजा संभाग के समस्त पांच जिलें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर एवं सूरजपुर के द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का परीक्षण इस प्रयोगशाला में किया जाएगा जिसमें नत्रजन, स्फुर, पोटाष एवं भारी तत्वों की उपलब्धता बतायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत सरगुजा संभाग के सभी जिलों के गोठानो में स्वसहायता समूहों के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। अब संभाग के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद स्वसहायता समूहों द्वारा लगातार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. कुलदीप शर्मा, उप संचालक कृषि एम.आर. भगत, सहायक संचालक कृषि पी.के. एक्का, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी सुश्री सम्पदा पैंकरा सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।