कलेक्टर  संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कोविड-19 के मरीजों को घर पर ही रहकर चिकित्सक की देख-देख में होम आईसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। होम आईसोलेशन को मानकयुक्त बनाने के संबंध में राष्ट्रीय स्तर से निष्ठा प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गई सर्वेक्षण में सरगुजा जिला छत्तीसगढ़ राज्य में पहले स्थान पर है।
होम आईसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. शौलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के वायरस से संक्रमित मरीज जो हल्के लक्षण या बिना लक्षण के होते हैं उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर ईलाज किया जा रहा है। मरीज की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा या अन्य बीमारी से पीडित मरीज व इम्यूनिटी जिनकी निम्न स्तर की होती है उन्हें होम आईसोलेशन में नहीं रखा जाता है। वर्तमान में 2 हजार 372 मरीज होम आईसोलेशन के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर स्वस्थ्य हो चुके है। 317 मरीजों का उपचार होम आईसोलेशन  किया जा रहा है। होम आईशोलेशन हेतु 44 शासकीय चिकित्सक, 15 निजी चिकित्सक,  15 आयुष चिकित्सक, 6 दन्त चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी 24 गुणा 7 होम आईशोलेशन मरीजों को ऐलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। होम आईसोलेशन 17 दिन का होता है। होम आईसोलेटेड मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल समाधान किया जाता है व आवश्यकता पड़ने पर कोविड डेडीकेटेड हास्पीटल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराने में मरीज का सहयोग किया जाता है। इसी प्रकार मरीज को होम आईसोलेशन में सुरक्षित रहकर परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से बचाने की जानकारी दी जाती है।