जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही। 1.90 लाख से ज्यादा वोटर, 286 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चालू है। वोटर्स को सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग सहित व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
महिला मतदाता में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.52 फीसदी वोटिंग मरवाही विधानसभा में हुई है।
कांग्रेस से के के ध्रुव ने डोंगरिया में मतदान दिया इस बूथ पर 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
भाजपा के गंभीर सिंह ने अंडे की लतकेनी खुर्द पर मतदान दिया।
मरवाही विधानसभा में 8 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमे एक निर्दलीय सोन मती सलाम भी शामिल है।
मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है। बचरवार में भी ईवीएम बदली गई। इस बीच मरवाही के बूथ 146 से हंगामे की शिकायतें मिल रही हैं। जवानों ने मौके पर स्थिति को संभाला।