उपचुनाव विशेष । मरवाही से सीधा लाइव ।

छत्तीसगढ़ मरवाही उपचुनाव का मतदान अब समाप्त हो गया । सिर्फ लाइन में लगे हुए मतदाता को ही मतदान करने दिया गया। कुल मतदाता प्रतिशत 71.99 हुए। छत्तीसगढ़ की इस सीट पर मतदाता खासा उत्साहित नजर आए । कुछ स्थानों पर ईवीएम खराबी की शिकायते मिली जिसको तुरंत बदल दिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश ने सभी सभी मतदाताओं का धन्यवाद कहते हुए कहा कि जीत हमारी पक्की होगी। 10 तारीख को हम एमपी और मरवाही दोनों जीतेंगे। मरवाही में हम कितने रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे बस ये देखना है।

वोट प्रतिशत आशाजनक रहा साथ ही इससे दोनों पार्टी अपने अपने तरीके से अनुमान जीतने का दावा कर रहे है।

रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी

मतदाता जिस प्रकार से वोट करने निकला है ये जोगी परिवार को समर्थन देने और भाजपा को चुनने के साथ कांग्रेस को किनारा करने के लिए है। भाजपा जरूर जीतेगी।

मोहन मरकाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 

मरवाही आज 18 वर्षों बाद इतिहास का नया अध्याय अपनी विकास यात्रा में जोड़ने जा रहा है।

मरवाही की महान जनता आज किसी और को विधायक या मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपने और सिर्फ अपनी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने जा रही है।

जीतेंगे!

जिला पुलिस और बाहर से आयी सीआरपीएफ ने शांति सुरक्षा व्यवस्था को बनाने रखा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर सभी बूथ स्थलों की जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा साथ ही स्पॉट पर निरीक्षण करते रहे।जिला प्रशासन के सहयोग से सभी कार्यवाही की निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।

अच्छी सेल्फी पर दो हजार स्र्पये का पुरस्कार

जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदान केंद्र के बाहर परिसर में ही सेल्फी कार्नर भी बनाया गया था । जहाँ मतदान के बाद मतदाता सेल्फी ले सकते थे । स्याही लगी उंगली उठाकर सेल्फी भेजने वाले चुनिंदा 10 मतदाताओं को दो-दो हजार स्र्पये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। पुरस्कार की राशि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाएगी। इसके पीछे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रति प्रेरित करना था।