रायपुर । छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव की निर्णायक मतगणना अब क्लियर होने जा रही है। आठवें राउंड पर कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ के के ध्रुव 19 हजार से ज्यादा वोटो से आगे चल रहे है। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अब कांग्रेस जीत की तरफ है। मतगणना स्थल पर अधिकारियों – कर्मचारी को मास्क और सेनिटाइजर लगाकर प्रवेश करने दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया ।

पेंड्रा रोड के गुरुकुल परिसर में 286 मतदान केंद्रों के लिए 21 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना के लिए 4 रूम बनाए गए है। मतगणना केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।

मरवाही क्षेत्र में कुल मतदाता 1 लाख 91 हजार है। जिसमे कुल वोटिंग प्रतिशत 77.89 है।

बिलासपुर से कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर कहा –