दीपावली में खरीदारी जोरो पर है। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली बार है की सरकार और प्रशासन ने ढील दे राखी है परन्तु फिर भी लोग मास्क लगाकर नहीं घूम रहे है। इस पर मॉनिटरिंग करने के लिए रायपुर शहर में एनजीओ के स्वयंसेवी माइक से बोलकर मास्क लगाने की हिदायत दे रहे है। रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश के बाद अब नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टावर तैयार कर दिए हैं। इन टावर में बैठे समाजसेवी संस्थाओं के लोग यह देख रहे हैं कि किसने मास्क नहीं लगाया। माइक से मास्क लगाने को कह रहे हैं। इस काम में 25 से भी अधिक NGO अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 14 प्रमुख जगहों पर टावर बने हैं। बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, सिटी कोतवाली, मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन, डीडी नगर, सुंदर नगर, खमतराई, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा बाजार, बंजारी चौक, चिकनी मंदिर के पास, शास्त्री बाजार, एमजी रोड पर टावर बने हैं। NGO के वालेंटियर प्रमुख सब्जी बाजारों और दुकानों पर भी जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने अपील कर रहे हैं।