भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक स्व. कैलाश नारायण सारंग की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाई गई। यहां मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा सहित पूरे प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश कार्यालय परिसर कैलाश सारंग अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। पार्टी नेताओं ने स्व. सारंग के शोकाकुल पुत्रों श्री विवेक सारंग एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग को ढांढस बंधाया। प्रदेश कार्यालय से स्व. सारंग का पार्थिव शरीर सुभाषनगर विश्रामघाट ले जाया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विवेक सारंग ने उन्हें मुखाग्नि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी कई दिनों से अस्वस्थ थे और शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्व. कैलाश सारंग को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का यह भव्य स्वरूप बना है। पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी का संगठन उन्होंने प्रदेश में खडा किया। उन्होंने कहा कि सारंग जी जैसे व्यक्ति युगों में पैदा होते हैं और हम सब के लिए उनका जीवन और कार्यप्रणाली प्रेरणा का स्त्रोत है।
सहकारिता मंत्री ने कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया – सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है । । उन्होंने प्रार्थना की है कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किए प्रिय नेता के अंतिम दर्शन
प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, श्री आलोक शर्मा, श्री भगतसिंह कुशवाह, श्री राहुल कोठारी, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचैरी, श्री नरेंद्र पटेल, श्री कृष्णगोपाल पाठक, श्री मिलन भार्गव, सुश्री नेहा बग्गा, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री गौरीशंकर शेजवार, श्री शैलेन्द्र प्रधान, श्री तपन भौमिक, श्री भरत चतुर्वेदी, श्री रामभुवन सिंह कुशवाह, श्री रमेश शर्मा, श्री शिव चैबे, श्रीमती सीमा सिंह, सुश्री सरीता देशपांडे, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्री अशोक सैनी, श्री अनिल सप्रे, श्री सुनिल पाण्डे, श्री लिलि अग्रवाल, श्री बिसाहूलाल साहू, श्री विकास बौंदरिया, श्री सुधीर जाचक, श्री अजय पाण्डे, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री सुरेश शर्मा, श्रीमती मालती राय, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री राम बंसल, श्री आरके सिंह, श्री जगदीश यादव, श्रीमती सुषमा साहू, श्री नित्यानंद शर्मा, श्री सुनील चौहान, श्री दिनेश साहू सहित जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।