भोपाल: संचालक खेल एवं युवा कल्याण  पवन कुमार जैन आज सीहोर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान पहुंचे जहां उन्होंने खेल गतिविधियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल विभाग  बी एस यादव, उप संचालक शिक्षा श्री आलोक खरे, पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खेल संचालक  पवन जैन ने आवासीय खेल संस्थान प्राचार्य श्री आलोक शर्मा से खिलाड़ियों के लिए की गई खेल सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने खेल उपकरणों एवं खेल मैदानो का अवलोकन भी किया।   खेल संचालक  पवन कुमार जैन ने खेल और युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में खेलों के उत्थान के लिये किए जा रहे प्रयासों के तहत खेल मैदानो का नव निर्माण और सुदृढ़ीकरण, संस्थान में एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, चेनलिंक फैनसिंग, जिमनेजियम, पवेलियम, चेजिंग रूम, स्टोर रूम आदि के प्लान को शीघ्र तैयार कराने के लिए संबंधितअधिकारियों को निर्देश दिए।  इस अवसर पर खेल प्रभारी  अताउल्ला खान, खेल प्रशिक्षक श्री प्रभात मेवाड़ा, संजय कर्मा, छात्रावास प्रभारी श्री सत्येन्द्र सिंह चौहान, श्री अनुराग रावल, श्री जयप्रकाश राय, श्री अमित कौशल आदि उपस्थित थे।

सीहोर भ्रमण के दौरान खेल संचालक  पवन कुमार जैन ने चर्च ग्राउंड पहुंचकर फुटबॉल ग्राउंड एवं स्टेडियम का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा कर खेल गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि खेल सुविधाओं में कोई कमी ना रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कनौजिया ने फुटबॉल की गतिविधियों की जानकारी से खेल संचालक को अवगत कराते हुए बताया कि सीहोर जिले में पूर्व में एशियाई चैंपियनशिप के लिए एसजीएफआई की भारतीय फुटबॉल टीम का चयन एवं कोचिंग कैंप का आयोजन सीहोर चर्च ग्राउंड पर किया गया। पिछले कुछ वर्षों से मध्यप्रदेश फुटबॉल की नेशनल टीम के चयन ट्रायल एवं कोचिंग कैंप का आयोजन भी सीहोर जिले में किया गया है।

इस मौके पर राष्ट्रीय बालिका खिलाड़ी आयुषी पंसारी फुटबॉल कोच ललिता सैनी, ज्योति गौर, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री सुधीर व्यास, श्री सत्यनारायण वारियां, शैलेंद्र पहलवान, शैलेंद्र चौहान, संजय शर्मा सहित खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।