अंबिकापुर: किसी भी स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले संस्थान के लिए भारत सरकार की क्वालिटी कंट्रोल
परिषद द्वारा प्रदान किए जाने वाला यह प्रमाणपत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैI एनएबीएच प्रमाणित
संस्थान में मरीजों का हित और सुरक्षा सर्वोपरि होता हैI संस्थान के कर्मचारियों का शासकीय बाहरी
संस्थानों द्वारा निरंतर मूल्यांकन तथा कर्मचारियों का निरंतर प्रशिक्षण किया जाता हैI फलस्वरुप
संकल्प हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी निरंतर सीखने, अच्छे काम के माहौल तथा मरीजों की देखभाल
हेतु पूर्णता प्रशिक्षित हैI रोगियों के अधिकारों का सम्मान तथा संरक्षण हेतु कृत संकल्पित संस्थान का
कई बार मूल्यांकन के उपरांत रोगियों की संतुष्टि के आधार पर यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैI
वर्तमान में संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर को एंट्री लेवल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हैI निरंतर
मूल्यांकन तथा जांच के उपरांत उच्च मानक स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैI संकल्प
हॉस्पिटल अंबिकापुर में स्थित सैतिस बिस्तरो वाला एक प्रतिष्ठित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हैI जिसकी
स्थापना अप्रैल 2008 में की गई थीI
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर श्रीमती लता गोयल ने बताया कि हम स्थापना के साथ ही
निरंतर इसकी गुणवत्ता विकास में लगे हैंI यह उत्तर छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम फैकोएमूलसिफिकेशन जो
मोतियाबिंद ऑपरेशन की सर्वाधिक नूतन पद्ति हैI जून 2014 में संभाग का सर्वप्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी
सेंटर स्थापित किया जिसमे में हजारों निसंतान दंपतियों की गोद भर दीI इसी कड़ी में हम सरगुजा
संभाग के प्रथम एनएबीएच प्रमाणित हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में सफल हुए हैंI यह हमारे साथी
चिकित्सकों तथा संस्थान के प्रत्येक कर्मचारियों के लगन का परिणाम हैंI इस प्रमाण पत्र से हमें और
जवाबदेही मिल गई है कि हम तथा हमारे कर्मचारी निरंतर अपने कौशल का विकास करते रहें तथा
मरीजों के प्रति संपूर्ण जिम्मेदार बने उनके हितों का न्यायपूर्ण सम्मान होI
संकल्प हॉस्पिटल संस्थान के निदेशक डॉ संजय गोयल ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के बाद
हमें स्वास्थ्य बीमा संबंधी उत्पादों से जुड़ने में सहायता मिलेगी हम उन बीमा धारकों की सेवा कर सकेंगे
जो कैशलैस हॉस्पिटल चाहते हैंI वर्तमान में यह संस्थान रिलायंस, रैली गियर यूनाइटेड स्टेट ऑफ इफ़्को
टोकिओ, आइ सी आइ सी आइ लोम्बर्द आदित्य बिरला जैसे प्रतिष्ठित बीमा कंपनियो से जुड कर क्षेत्र
की सेवा कर रहे हैंI संस्थान में वर्तमान में नेत्र विभाग स्त्री रोग विभाग जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी,
शिशु एवं बाल रोग तथा अस्थि रोग विभाग संचालित है जो निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर क्षेत्र वासियों
को लाभान्वित कर रहे हैंI

NABH Certificate