भोपाल। हम अपने घरों में चैन की सांस इसलिए लेते हैं क्योंकि हम अपनी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत हैं और हमको निश्चिंत बनाती है हमारी पुलिस, जो दिन रात हमारी सेवा और सुरक्षा में लगी हुई है। उसी पुलिस के बारे में और उसकी कार्य प्रणाली के बारे में हम क्या जानते हैं? हम उसकी समस्याओं के बारे में शायद कुछ भी नहीं जानते हैं। यह बात आओ पुलिस को जाने पुस्तक के लेखक एएसपी डॉ दिनेश कौशल ने कही।

वे लैंडमार्क द बुक स्टोर तथा इंद्रा पब्लिशिंग हाउस की तरफ से शनिवार की शाम लेखक के नाम का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

आओ पुलिस को जाने पुस्तक के लेखक एएसपी डॉ कौशल हैं, यह पुस्तक पुलिस आधारित है। इस मौके पर इंद्रा पब्लिशिंग हाउस के संस्थापक मनीष गुप्ता मौजूद थे।

एएसपी कौशल ने कहा कि पुलिस को विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है। आम आदमी को चाहिए कि वे पुलिस को जानें और उसके बारे में फैली हुई भ्रांतियां दूर हो तथा वो पुलिस की आंख, कान बन सके। आम आदमी की मदद से पुलिस अपना कार्य सुगमता से कर सकती है। एएसपी कौशल ने बताया कि कई तरह की बातों के माध्यम से आम व्यक्ति के मन में पुलिस के प्रति डर की भावनाएं पैदा कर दी जाती है।

एक नजर में कौशल का जीवन परिचय

डॉ. दिनेश कुमार कौशल का जन्म 25 नवंबर 1972 छतरपुर में हुआ, उन्होंने एमए इतिहास व दर्शनशास्त्र, पीएचडी दर्शनशास्त्र एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड दर्शनशास्त्र में किया है। वर्तमान में अति.पुलिस अधीक्षक (एमपी राज्य पुलिस सेवा 1998 बैच) जिला भोपाल में कार्यरत हैं। कौशल ने नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के रूप में जिला ग्वालियर, दतिया, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, रीवा में एवं आतंकवादी निरोधक दस्ते में भी सफलतापूर्वक कार्य किया।