देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. आज सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित प्रोडक्शन सेंटर से कोविशील्ड की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच हो गई है. केंद्र सरकार ने कल ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर 1 करोड़ 10 लाख डोज का है. ऑर्डर के मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपये है. इस पर 10 रुपये GST लगेगा, यानी इसकी कीमत 210 रुपये होगी.
कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए 3 कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया. इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी. पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी. फिर दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा.