नई दिल्ली । 72 वे गणतंत्र दिवस पर इस बार राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी और उत्तरप्रदेश की झांकी थीम पर दर्शकों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय रहा है। हर साल की तरह इस वर्ष भी राजपथ पर देश के राज्यों द्वारा अलग अलग थीम पर झांकी निकली जाती है जिसका सिलेक्शन भी केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है । पिछली बार की तरह इस वर्ष छत्तीसगढ़ की आर्ट एंड कल्चर के साथ वाद्य यंत्रों का प्रस्तुतिकरण आकर्षक रहा । जब छत्तीसगढ़ की झांकी राजपथ से गुजरी तो वहां बैठे दर्शकों मे खासा आकर्षण झांकी के लिए देखा गया साथ ही उन्होंने खड़े होकर ताली बजाकर झांकी के प्रस्तुतिकरण को सराहा। वहीं उत्तरप्रदेश की थीम राम मंदिर झांकी भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा । छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा ट्वीट कर इसका वेडियो भी जारी किया गया देखिए –

https://twitter.com/SinhaTaran/status/1353938958485385216?s=19

आपको बता दें छत्तीसगढ़ को इस गणतंत्र दिवस पर दो खुशियां मिली पहला पद्मश्री अवॉर्ड और दूसरा आर्ट कल्चर पर झांकी प्रस्तुतिकरण ।

मध्यप्रदेश को नहीं मिली जगह। 

पिछले तीन साल में पहली बार हुआ जब मध्यप्रदेश की झांकी राजपथ पर नहीं निकाल पाई । मध्यप्रदेश माध्यम ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश थीम पर केन्द्र को झांकी का प्रस्ताव भेजा था जिसे अनुमति नहीं मिली ना ही  किसी अधिकारी ने केंद्र से कोई फॉलो अप लिया । जिससे प्रदेशवासियों में मायूसी देखने को मिली।  पिछले वर्ष मध्यप्रदेश की झांकी ऐसी थी –