राजस्व मंत्री एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने जिला संयुक्त कार्यालय गुरुकुल को 18 सितंबर को भूमिपूजन किए गए परिसर को लेकर जो भ्रम था उसे सिरे से नकार दिया।
जिले के प्रभारी मंत्री से सर्वदलीय नागरिक मंच गौरेला के सदस्यों ने आज जिला कार्यालय के स्थान को लेकर फैलाई जा रही असत्य जानकारी को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमें प्रभारी मंत्री ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और कोरबा लोक सभा सांसद ने स्वयं साथ ही मैंने स्वयं भूमि स्थल का चयन कर दिया है तो किसी प्रकार की भ्रामक बातें स्थल परिवर्तन को लेकर नही होनी चाहिए जिला प्रशासन जिले में बनाने वाले शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों के लिए जमीन की तलाश अपने स्तर से कर रहे है नए कार्यालयों को लेकर मंत्री जी ने नागरिकों से ही अपील की आप लोग भी कार्यालय हेतु उचित जमीन की सलाह जिला प्रशासन को दे सकते है।
कोरी बातों को विराम दे दिया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार नए जिले के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। नए जिले में विकास और रोजगार की अपार सम्भवनाओ को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी और जिला कार्यालय स्थल गुरुकुल ही रहेगा। सर्वदलीय मंच की बात को रख कर इस विवाद को समाप्त करने को कहा, सर्वदलीय नागरिक मंच में तमाम दलों के सदस्य, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख सामाजिक संस्थाओं व नगर के हर वर्ग के लोगों ने अपनी उपस्थिति में मंत्री जी को धन्यवाद देकर ज्ञापन सौपा।