बीजेपी के प्रदेश कार्यालय, भोपाल में @vaibhavpawarmp ने मध्यप्रदेश और युवा वर्ग विषय पर चर्चा की जिसके अंश पाठकों के लिए इस प्रकार है –
प्रश्न : मध्य प्रदेश में आपकी पहली प्राथमिकता क्या है ?
उत्तर : मध्य प्रदेश में हमारे करीब सैतीस लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता शामिल है। अभी तक में दो संभाग के प्रवास पर रह चूका हूँ। उज्जैन और जबलपुर में युवा मोर्चा के उद्देश्यों को लेकर लगातार मेरा विशेष युवा वर्ग को जोड़ने का काम लगातार जारी है। मध्यप्रदेश में कई युवा प्रतिभावान है जिनको आज विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना है। मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में युवा वर्ग पर फोकस करते हुए ऐसे प्रतिभावान यूथ की योग्यता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम लगातार किये जा रहे है। हमारी प्राथमिकता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश के युवा वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर परदेश की उन्नति में सहयोगी बनना है।
प्रश्न : तहसील स्तर का कार्यकर्ता आज प्रदेश स्तर पर कार्य कर रहा है इसका श्रेय आपको किसको देंगे ?
उत्तर : कोरोना काल के बाद से परिस्थितिया काफी बदल गयी है परन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे आज प्रदेश प्रगतिशील है और अन्य राज्यों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हमारी टीम ने लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के आवागमन और खाने के पैकेट्स वितरण मे सरकार का सहयोग किया। जिनके उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर हमारे द्वारा सम्मान कार्यकर्म भी किया जायेगा साथ ही युवा वर्ग को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। आज प्रदेश मे ऐसी कोई स्थिति नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री की विकासपरक लोकप्रियता का एक उदहारण देता हूँ भोपाल के मैनिट कॉलेज मे एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जहा ५० प्रतिशत छात्र प्रदेश के बहार के होते है। उन्होंने मामा मामा मामा कहकर खड़े होकर तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अब आप ही बताईये ऐसे राजनेता के हाथ मे जब प्रदेश की कमान हो तो उस प्रदेश के युवा वर्ग मे भटकाव कैसे हो सकता है !
वैभव पवार का परिचय –
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त वैभव पवार मूलतः सिवनी जिले के है। इन्होने विद्यार्थी काल से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। वैभव पवार 2005 से 2012 तक ABVP के सदस्य कार्यकर्त्ता भी रहे है। इन्होंने बीई इलेक्टॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन और शहरी ग्रामीण प्रबंधन व मानव संसाधन से MBA किया है। इनकी शिक्षा राजधानी भोपाल में ही हुई है। वैभव पवार छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे है। ये सन् 2007-08 में भोपाल महानगर तकनीकी छात्र प्रमुख, सन् 2009-10 तथा 2010-11 में भोपाल महानगर मंत्री, 2011-12 में भोपाल विभाग संयोजक के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहे और 8 वर्षो तक विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के रूप में काम किया।