भोपाल। (सीबीएसई) की तर्ज पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया बहुत कुछ सीबीएसई जैसी ही रहेगी। इसमें प्रश्न-पत्रों को ऑनलाइन ही स्कूलों में पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य के लॉगइन आईडी पर प्रश्न-पत्र को भेजा जाएगा। एमपी बोर्ड की ओर से स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा के दौरान पूरी सावधानी बरतें।
इसका टाइमटेबल भी एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिसके हिसाब से कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। परीक्षाएं सही समय पर संचालित हों, इसको लेकर भी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
ये है परीक्षा का शेड्यूल
10वीं का शेड्यूल- इसमें 11 फरवरी को गणित, 12 फरवरी को विशिष्ट भाषा, 13 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 14 फरवरी को द्वितीय व तृतीय भाषा, 15 फरवरी को तृतीय भाषा, संस्कृत, उर्दू, 16 फरवरी को विज्ञान, 18 फरवरी को अंग्रेजी एवं 20 फरवरी को एनएसक्यूएफ की परीक्षा होगी।
12वीं का शेड्यूल- इसमें 11 फरवरी को इतिहास, 12 फरवरी को विशिष्ट भाषा हिंदी, 13 फरवरी को द्वितीय भाषा सामान्य, 14 फरवरी को अर्थशास्त्र, 15 फरवरी को जीवविज्ञान, 16 फरवरी को राजनीति शास्त्र, 18 फरवरी को भूगोल, 20 फरवरी को समाजशास्त्र, 21 फरवरी को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, 22 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 23 फरवरी को उच्च गणित एवं 25 फरवरी को विशिष्ट भाषा संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा होगी।