राज्य शासन द्वारा प्रदेश में निवासरत् एवं छुटे हुए बिरहोर तथा पहाड़ी कोरवा जनजाति के परिवारों के सदस्यों का राशन कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिये गए हैं। जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवारों का प्राथमिकता से राशन कार्ड बनाया जा रहा है । साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जिले के बगीचा विकास खण्ड के ग्राम देवड़ॉड के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के महिला श्रीमती श्रीमुनी पति राजेश्वर हसदा का अंत्योदय राशन कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान किया गया। श्रीमुनी के परिवार में 03 सदस्य हैं। राशन कार्ड पाकर श्रीमुनी ने खुशी जाहिर करते हुए शासन को धन्यवाद दिया है। जिले के खाद्य अधिकारी ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए खाद्य विभाग द्वारा अंत्योदय कार्ड जारी किया जा रहा है ।