कलेक्टर  संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देषानुसार समाज कल्याण विभाग सरगुजा के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा दिव्यांगजनों के शत-प्रतिषत प्रमाणीकरण एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के षिविर का आयोजन किया गया था जिसमें शिविर के माध्यम से कुल 1109 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर आयोजन में जिला चिकित्सालय के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूनम सिंह सिसोदिया, डॉ अनिल प्रसाद एवं उनके समस्त चिकित्सकों का पूरा सहयोग मेडिकल प्रमाण बनाने हेतु किया गया साथ ही जनपदों के अधिकारी एवं कर्मचारी का भी पूर्ण सहयोग रहा।
षिविर में दिनांक 08 फरवरी को जनपद पंचायत उदयपुर में 188, 10 फरवरी को जनपद पंचायत लखनपुर 178, 17 फरवरी को जनपद पंचायत बतौली 184, 18 फरवरी को जनपद पंचायत सीतापुर 170, 22 फरवरी को जनपद पंचायत मैनपाट 86, 24 फरवरी को जनपद पंचायत अम्बिकापुर, 25 फरवरी को जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 138 दिव्यांगजनां का मेडिकल प्रमाण पत्र तैयार किया गया।
इस प्रकार सरगुजा जिले के षिविर के माध्यम से कुल 1109 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया गया। भविष्य में कलेक्टर सरगुजा के निर्देषानुसार समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंषन के लिए भी षिविर का आयोजन कर होने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयास विभाग के द्वारा किया जायेगा।