गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा-निर्देशन में जिला चिकित्सालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जिला मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जिला मेडिकल बोर्ड के गठन एवं आज से शुभारंभ पश्चात् जिला मेडिकल बोर्ड माह के प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जावेगा। इस मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं। जिला मेडिकल बोर्ड के गठन पश्चात् आज शनिवार को प्रथम दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतू शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 11 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया। अब जिले में इस सुविधा के शुभारंभ होने से जिले के दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र हेतु बिलासपुर नहीं जाना पडेगा। ज्ञातव्य है कि जिला चिकित्सालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, जिला मेडिकल बोर्ड के संचालन के लिए डॉ. कासिम खान, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, इंजिनियरिंग कॉलेज, कोनी, बिलासपुर एवं डॉ. सुजाय मुखर्जी, नेत्ररोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय बिलासपुर को जिला चिकित्सालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में कार्यादेश के तहत प्रत्येक शनिवार को कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में सिविल सर्जन सहित विशेषज्ञ चिकित्सक, समाज कल्याण विभाग से पुर्नवास सहायक एवं दिव्यांगमितान उपस्थित थे।