मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (61) को अमेरिकी मैग्जीन फॉरेन पॉलिसी ने टॉप-100 ग्लोबल थिंकर्स की सालाना लिस्ट में शामिल किया है। मैग्जीन के मुताबिक देश में स्मार्टफोन इंटरनेट क्रांति को बढ़ावा देने का श्रेय मुकेश अंबानी को जाता है।

अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा भी लिस्ट में शामिल
फॉरेन पॉलिसी मैग्जीन का कहना है कि जियो की लॉन्चिंग के शुरुआती 6 महीने में फ्री कॉल और डेटा दिया गया। इस वजह से दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में स्मार्टफोन इंटरनेट क्रांति में तेजी आई।

टॉप-100 ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट में अलीबाबा के को-फाउंडर और चेयरमैन जैक मा (54) भी शामिल किए गए हैं। आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लैगार्ड और टीवी होस्ट फरीद जकारिया भी लिस्ट में शामिल हैं।

मुकेश अंबानी पिछले साल जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे। मुकेश अंबानी की मौजूदा संपत्ति 3.05 लाख करोड़ रुपए (4360 करोड़ डॉलर) और जैक मा की 2.63 लाख करोड़ रुपए (3770 करोड़ डॉलर) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *