नई दिल्ली डेस्क। जाको प्रभु दुख देहि , बाकी मति पहले ही हर लेही। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ चैनल के विशेष चुनाव इंटरव्यू में आज कहीं। राहुल पर कटाक्ष कहते हुए कहा कि राहुल का मानसिक संतुलन सही नहीं है । उनको देश हित मे निर्णय लेने को मानसिक स्तर कमजोर है।

बंगाल के चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा भारी बहुमत से जीतकर बंगाल में सरकार बनाएगी। अमित शाह के निर्देश और नेतृत्व में भाजपा को देश में मजबूती मिल रही है। मोदी जी आज विश्वव्यापी नेता के रूप में सफल प्रधानमंत्री है।बंगाल में दीदी को जय श्री राम से क्यों परेशानी है।

महाराष्ट्र सरकार पर उन्होंने कहा कि उद्धव को इस्तीफा दे देना चाहिए । उनका कंट्रोल राज्य में नहीं है।

पर्यावरण संतुलन पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए । मैं रोज पेड़ लगता हूं। सभी लगाए किसी ना की अवसर पर तो हमारा प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 3 साल के अंदर घर घर नल जल योजना में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करना है।

शिवराज टाइगर है इस सवाल पर उनका जवाब है कि मैं भूमाफिया ड्रग्स माफिया और मिलावटखोरों के विरुद्ध मेरा अभियान है। गुंडा अभियान को खत्म करना है।

शिवराज ने कहा कि योगी सरकार दमदार है । परन्तु अपराधियों के लिए वज्र भी होना जरूरी है। फूल से काम नहीं होगा।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप पर काम चल रहा है इस पर फोकस करके प्रदेश की विकास पर निरंतर प्रयासरत है।