छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व को दो दिनों 28 और 29 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि होली पर्व पर वन्य प्राणियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए गश्त भी बढ़ाई जा रही है। वहीं शिवतराई स्थित रिसार्ट और जिप्सी की बुकिंग भी बंद कर दी गई है।

डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इन दो दिनों में प्रत्येक रेंज का अमला पूरे समय गश्त करेगा। कोई भी मुख्यालय छोड़कर नहीं जाए, इसको लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। गश्त के दौरान टाइगर रिजर्व की निगरानी की जाएगी। अवैध कटाई और आग जैसी घटनाओं की आशंका रहती है। समय से पहले तैयारियां होने से ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी।

अफसरों ने बताया कि रिजर्व मार्ग से निकलने वाले प्रत्येक वाहन की बैरियर में जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर बैरियर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखा जा सके। जांच के लिए टाइगर रिजर्व के डाग स्क्वायड की मदद भी ली जाएगी। हालांकि अभी तक नियमित जांच होती है, पर त्योहार में ज्यादा सक्रियता चाहिए।