राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अम्बिकापुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर  संजीव कुमार झा के द्वारा जिले में मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष के सफल क्रियान्वयन हेतु  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कड़ते हुए समिति गठित कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक,  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा सहायक औषधि नियंत्रक को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति  मेडिकल ऑक्सीजन  की  उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी तथा आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य  स्तरीय समिति से समन्वय करने का कार्य करेगी।