केंद्र ने इस साल अगस्त से दिसंबर के बीच आपूíत की जाने वाली कोविशील्ड और कोवैक्सिन की 66 करोड़ और डोज खरीदने का आर्डर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार दिसंबर तक सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से कोविशील्ड की 37.5 करोड़ और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 28.5 करोड़ डोज खरीदेगी। सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड 205 रुपये और कोवैक्सीन 215 रुपये प्रति डोज ली जाएगी।

इन दरों में कर शामिल नहीं हैं। कर सहित ये डोज क्रमश: 215.25 रुपये और 225.75 रुपये पड़ेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जो अभी दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से खरीद रहा था, ने संकेत दिया था कि 21 जून से नई कोरोना वैक्सीन खरीद नीति लागू होने के बाद कीमतों में संशोधन किया जाएगा। नई नीति के तहत देश में दवा निर्माताओं द्वारा उत्पादित टीकों के 75 फीसद हिस्से की खरीद मंत्रालय करेगा।

राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को 41.10 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराए गए

भारत में समग्र कोविड टीकाकरण कवरेज करीब 40 करोड़ (39,93,62,514) तक पहुंच गया। कोविड-19 के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ। शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार आज कोविड टीके की 38.79 लाख से अधिक (38,79,917) खुराक दी जा चुकी हैं। (17.07.2021 report PIB)

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराने के माध्यम से उनकी सहायता करती रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नये चरण में, केन्द्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित टीकों के 75 प्रतिशत की खरीद करेगी और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति (निशुल्क) करेगी।

मध्य प्रदेश: गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,91,614 हो गई। दो लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,510 पहुंच गई। अब तक कम से कम 7,80,851 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद मध्यवर्ती राज्य में कोविड-19 के 253 सक्रिय मामले बचे हैं। दिन भर में 4,09,876 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई, जिससे अब तक लगे टीकों की कुल संख्या बढ़कर 2,49,75,046 हो गई। दिन भर में जांच किए गए 76,201 स्वैब नमूनों को जोड़ने के साथ, अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 1.32 करोड़ को पार कर गई है।

छत्तीसगढ़: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 333 नए मामले और तीन लोगों की मौत दर्ज की गई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,99,150 और मृतकों की संख्या 13,489 हो गई। 99 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने, जबकि दिन भर में 243 अन्य लोगों के होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9,81,645 हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,016 बनी रही।