गौरेला पेंड्रा मरवाही/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज पेंड्रा तहसील के ग्राम पतगवा, भाड़ी, देवरीकला, कोडगार मे किसानों के खेत तक पहुंच कर पटवारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को किसानों के खेतों तक जाकर ही उचित ढंग से गिरदावरी कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि 1 अगस्त से 30 सितंबर तक गिरदावरी कार्य किया जाना है, जिसमें सभी खसरो का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन फसल प्रविष्टि की जाएगी साथ ही धान की किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की प्रविष्टि का प्रावधान है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए फसल की सिंचाई, फसल की स्थिति तथा कृषि संबंधी अन्य जानकारियां लेते हुए किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोबर खरीदी के भुगतान की राशि खाते में आने संबंधी जानकारिया ली। गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री डीगेश पटेल, प्रभारी तहसीलदार पेंड्रा इंदिरा मिश्रा सहित संबंधित ग्रामों के किसान, सरपंच, पटवारी, राजस्व निरीक्षक इत्यादि उपस्थित थे।