ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के ग्वालियर जिले में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया. महाराज बाड़ा पर क्रेन हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया.

महाराज बाड़े पर शनिवार की सुबह क्रेन के टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को बुलवाया और सभी को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए थे। मृतकों में फायरमेन कुलदीप दंडौतिया, प्रदीप राजौरिया व चौकीदार विनोद शर्मा शामिल है।
झंडा बदलने के लिए क्रेन पर जब दो लोग चढ़े थे तभी क्रेन का पटा टूट गया इससे वे नीचे आ गिरे इस दौरान नीचे खड़े व्यक्ति के उपर टूटा हुआ हिस्सा गिरने से उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर पहुंच गए हैं।