प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बयान देते हुए यह कहा है कि, “भारत की अर्थव्यवस्था COVID-19 के प्रकोप के कारण हुए प्रभाव की तुलना में अधिक मजबूती से उबर गई है। जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं महामारी के दौरान अपना बचाव करने में लगी थीं, तब भारत सुधारों में लगा हुआ था।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लिए बनाए गए सरदारधाम भवन का उद्घाटन करने के बाद वर्चुअली तौर पर एक सभा को संबोधित करते हुए यह कहा कि, “कोविड-19 ने भारत सहित पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है। लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था महामारी के कारण रुकी हुई अर्थव्यवस्था की तुलना में अधिक मजबूती से उबरी है।”

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, “COVID-19 की विनाशकारी दूसरी लहर के बावजूद, एक साल पहले की अवधि के निम्न आधार से भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 20.1 फीसद हो गई है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल 2020-21 की इसी अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 फीसद तक कॉन्ट्रैक्ट हुई थी।”