मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा है कि पार्टी हाईकमान जो चाहेगा वह मैं करूंगा अगर पार्टी का हाईकमान चाहेगी कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और अगर वह चाहती है कि मैं काम करूं तो काम करता रहूंगा कल आए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभु राम चौधरी ने यह बात कही उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी हमारे मुख्यमंत्री हैं हमारे नेता हैं वह जो भी कहेंगे वह उचित ही होगा
ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया की रेंडम ली प्रोसेस पर लगा प्रश्न चिन्ह
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रदेश में ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के 1 दिन के अंदर ही ऑनलाइन एप्लीकेशन में आवेदकों को कई प्रकार की दिक्कतें आने लगी कभी एप्लीकेशन बंद हो गई तो कभी उसमें डाटा ही फील नहीं हो रहा था इस पर जब शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इसकी जांच करवाता हूं और दिक्कतों को दूर करता हूं वही जब शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी से यह पूछा गया कि अगर किसी स्कूल में एक ही टीचर है और उस टीचर का भी ट्रांसफर का आवेदन आ जाता है और अगर ट्रांसफर हो जाता है तो बच्चों का क्या होगा जो एक ही शिक्षक के भरोसे पढ़ाई करते हैं तब उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे और अगर ट्रांसफर हो जाता है तो उसकी व्यवस्था की जाएगी इस पर ऐसा है कि इस प्रकार के ट्रांसफर नीति है और मंत्री यह दावा करते हैं कि ऑनलाइन ट्रांसफर रेंडम ली है तो फिर एक ही स्कूल के एक ही टीचर ट्रांसफर हो जाने पर रोकने की या नहीं करने की व्यवस्था मंत्री जी खुद से कैसे कर सकते हैं यहां पर मंत्री के द्वारा दिए गए रेंडम ली ट्रांसफर की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह उठता है.