भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में काले धन और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ जो सख्ती की थी, जो प्रयास किए थे, उनका असर अब दिखाई देने लगा है। उनकी संपत्ति जब्त की जाने लगी है और जल्दी ही विदेशों में काला धन रखने वालों और आर्थिक अपराधियों को भारतीय कानून के दायरे में लाया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  आलोक संजर ने स्विटजरलैंड में नीरव मोदी और उनकी बहन के खाते फ्रीज किए जाने संबंधी खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

            आलोक संजर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान देश के अंदर तो काले धन पर रोक के लिए कदम उठाए ही थे, उन लोगों के खिलाफ भी प्रभावी उपाय किए थे, जो या तो विदेशों में काला धन रखते हैं, या फिर भारत में आर्थिक अपराध करके विदेशों में शरण लिए हुए हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कई देशों से संधि और समझौते किए हैं। यही, वजह है कि भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे अपराधियों को विदेशों में हिरासत में लिया गया है और उन्हें भारत को सौंपने संबंधी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के वैश्विक प्रभाव और वैदेशिक संबंधों में प्रगाढ़ता का ही परिणाम है कि स्विटजरलैंड ने हमारे प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर भगोड़े नीरव मोदी और उनकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें 283 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *