मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने एनएचडीसी द्वारा ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के तहत आयोजित चार दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। राजभवन मे राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ’’क’’ श्रेणी के लिए डीपीएस, भोपाल की छात्रा वेदिका जैन को 50,000 का प्रथम पुरुस्कार , इंदौर की अदिति कुमारी को 30,000 का द्वितीय पुरस्कार और लक्ष्य शाक्या को 30,000 का तृतीय पुरस्कार का चैक प्रदान किया साथ ही “क” श्रेणी के लिए 7,500 के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेता को दिए गये। इसी प्रकार ’ख’’ श्रेणी के लिए भोपाल के भविष्य आचार्य को 50,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, राजन जंगिड़ इंदौर को 30,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार और प्रियांशु यादव को 20,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार का चैक प्रदान किया गया साथ ही “ख” श्रेणी के लिए 7,500 के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेता को दिए गये। पुरस्कार वितरण समारोह मे एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक वी के गुप्ता, अशोक कुमार, सहित निगम के अधिकारी और निर्णायक मण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे। आयोजन के नोडल अधिकारी अजीत कुमार जैन ने बताया कि
सभी चित्रकलाओं मे से निर्णायक मंडल द्वारा परिकल्पना विषयवस्तु और चित्रांकन के आधार पर सबसे बेहतरीन पेंटिंग को चुना गया I उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की चित्रकला कृति को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए दिल्ली भेज दिया गया है । गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में पहली बार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा सीमित संख्या में ऑफलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा किया गया । प्रदेश की अग्रणी जल विद्युत उत्पादन कंपनी एनएचडीसी लिमिटेड की वर्तमान मे दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले मे परिचालन मे हैं I यहाँ से उत्पादित 100% विद्युत मध्यप्रदेश को आपूर्ति की जाती हैं।