दलाल विश्वकर्मा के बहकावे में नहीं आएं अभ्यर्थि
गौरेला पेंड्रा मरवाही / कार्यालय जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संविदा भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
नौकरी लगाने के नाम पर नरेश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा अभ्यर्थियों से राशि मांग करने का मामला संज्ञान में आया है।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने इसे गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
श्री खूंटे ने विभिन्न अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी
के आधार पर नरेश विश्वकर्मा, जो कि अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नंबर 8276057496, बैंक अकाउंट नंबर 38029371880 और आईएफएससी कोड SBIN0001120 दिया है। विश्वकर्मा अपने आप को जिला पंचायत में उच्च अधिकारी होने का हवाला देकर राशि की मांग कर रहा है, के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को कार्यवाई के लिए पत्र लिखे हैं साथ ही गौरेला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे ने सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि जिला पंचायत में राजेश विश्वकर्मा नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। ऐसे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आए एवं पैसे की मांग को स्पष्ट रूप से इनकार कर दें। भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया चरणवार पारदर्शिता से की जाएगी।