दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को ऐतिहासिक मजबूती देते हुए बेड़े में 100 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों और शामिल कर लिया है। राजघाट बस डिपो पर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दिल्ली में पहली बार बसों की संख्या बढ़कर 6900 हो गई है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसें भी जुड़ गई हैं। यह बसें बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी। साथ ही, आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले अधिकतर बसें कॉमनबेल्थ गेम्स के दौरान ली गई थीं और तब दिल्ली के बस बेड़े में 6 हजार बसें थी। हम दिल्ली में बस ट्रांसपोर्ट को बहुत अच्छा करने के साथ ही लोगों को अच्छी फ्रीक्वेंसी के साथ बसें उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की बसें अब देश भर में सुरक्षित, सुलभ और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का उदाहरण पेश कर रही हैं।
आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी भी बसों का आना चालू है। हम और भी कई बसों खरीद रहे हैं। आने वाले समय में सीएनजी बसें आने वाली हैं, डीटीसी की भी बसें आने वाली हैं और अभी काफी इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं। बसों को आने में थोड़ा समय लगता है। यह रातों-रात नहीं हो पाता है। टैंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करने में दो-तीन साल का समय लग जाता है। जब हमारी सरकार बनी थी, उस समय दिल्ली मंे बसों की बहुत ज्यादा कमी थी। कई साल से बसों की खरीद नहीं हुई थी। हमारी सरकार आने के बाद बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई और इस प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगा और अब बसों का आना शुरू हो गया है। हम दृढ़ संकल्पित हैं कि दिल्ली के अंदर बस ट्रांसपोर्ट बहुत अच्छा हो और लोगों को अच्छी फ्रीक्वेंसी के साथ बसें मिल सकें।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसें भी जुड़ गई हैं, जो बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी। आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं।’’
इन बसों का यह होगा रूट-
1- रूट नंबर 892
इस रूट पर छावला स्कूल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट-2 तक बस चलेगी। 37 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 8 बसें चलेंगी। यह बस छावला, द्वारका सेक्टर 22, द्वारका सेक्टर 2, डाबरी मोड़, मायापुरी, कृति नगर होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2 तक जाएगी।
2- एयरपोर्ट एक्सप्रेस-8
इस रूट पर नजफगढ़ टर्मिनल से आईजीआई टर्मिनल-2 तक बस चलेगी। 39 किमी लंबे रूट पर 8 बसें चलेगी। यह बसें नजफगढ़, छावला, एयरपोर्ट टर्मिनल-2 होकर गुजरेंगी।
3- रूट नंबर-567
कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से सराय काले खां तक 30 किमी लंबे रूट पर 22 बसें चलेंगी। यह बसें नांगलोई, ज्वालापुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार डब्ल्यू/टी, रोड नं. 29/30 क्रॉसिंग, सिंडिकेट बैंक, पीबी टर्मिनल, राजा गार्डन, मायापुरी डिपो, नारायना विलेज, बरार स्क्वायर, आरआर लाइन्स, धौला कुआँ, मोती बाग, नरौजी नगर, एम्स, एंड्रयूजगंज, लाजपत नगर होकर जाएंगी।
4- रूट नंबर- 926
टिकरी बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (फतेहपुरी) तक के 30.30 किमी लंबे इस रूट पर 20 बसें चलेंगी। यह बसें फतेहपुरी, मोरी गेट/आईएसबीटी, आइस फैक्ट्री, जीजी सिंह मार्ग, सराय रोहिल्ला, ज़खीरा, पीबी टर्मिनल, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, नांगलोई, कमरुद्दीन नगर क्रॉसिंग, मुंडिका, हिरणकुंडा क्रॉसिंग, टिकरी पियाओ से होते हुए टिकरी बॉर्डर तक जाएंगी।
5- रूट नंबर- 219
कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (फतेहपुरी) के 19.90 किमी लंबे इस रूट पर 8 बसें चलेंगी। यह बसें पुराना रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी/मोरी गेट, आइस फैक्ट्री, केजी मार्केट, दया बस्ती, जखीरा, पी.बी. टर्मिना, मादीपुर, जेजे कॉलोनी, पीरा गढ़ी, ज्वाला पुरी, नांगलोई से होकर कमरुद्दीन नगर टर्मिनल तक पहुंचेंगी।
6- रूट नंबर- 964
सरस्वती विहार वाटर टैंक से नेहरू प्लेस टर्मिनल तक के 35.20 किमी लंबे इस रूट पर 10 बसें चलेंगी। यह बसें नेहरू प्लेस टर्मिनल, एसएनपी डिपो, लाजपत नगर, आश्रम, सराय काले खां, रोड ब्रिज क्रॉसिंग, रेलवे ब्रिज रिंड रोड, इतो रिंग रोड, शांति वन, जमुना बाजार, आई एस बी टी रिंग रोड, पुराना सचिवालय, जीटीबी नगर, मॉडल टाउन-2, अशोक विहार क्रॉसिंग, डब्ल्यूपी डिपो, जेडी ब्लाक पीतम पुरा, ए-सरस्वती विहार, सरस्वती विहार डब्ल्यू/टंकी तक जाएंगी।
7-रूट नंबर-849
कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से तिलक नगर तक के 18.40 किमी लंबे इस रूट पर 5 बसें चलेंगी। यह बसें तिलक नगर, एचएन डिपो, बेरी वाला बाग, एमपी डिपो, राजा गार्डन, पी.बी. क्लब, पी. बाग टी, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरा गढ़ी, ज्वाला पुरी, नांगलोई जेजे कॉलोनी, कमरुद्दीन नगर टर्मिनल तक जाएंगी।
8- रूट नंबर- 962
कंझावला ग्राम से केन्द्रीय टर्मिनल तक के 30 किमी लंबे इस रूट पर 9 बसें चलेंगी। यह बसें केन्द्रीय टर्मिनल, डॉ आरएमएल अस्पताल, मंदिर मार्ग, साधुवासवानी एमजी, टेली एक्सचेंज, डब्ल्यू पी नगर, करम पुरा, पी बी टर्मिनल, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरागढ़ी, मंगोलपुर खुर्द, पूठ कलां, बेगमपुर, कराला, कंझावला तक जाएंगी।
9-रूट नंबर-940
मंगोलपुरी क्यू ब्लॉक से शिवाजी स्टेडियम तक के 25.40 किमी लंबे इस रूट पर 10 बसें चलेंगी। यह बसें शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय टर्मिनल, रिज रोड, शंकर रोड, पश्चिम पटेल नगर, करमपुर टी, पंजाबी बाग टर्मिनल, मादीपुर जेज कॉलोनी, पीरागढ़ी, बी-ब्लॉक मंगोलपुरी, क्यू- ब्लाक मंगोल पुरी तक जाएंगी।