गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 04 मई 2025/ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने मड हाउस ठाड़पथरा में नाइट कैंपिंग किया। उन्होंने पर्यटन प्रबंधन के तहत स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों-ट्राइबल डांस, ट्राइबल फूड, ट्रेकिंग आदि की जानकारी ली और उसका आनंद भी उठाया। विद्यार्थियों के साथ विभागाध्यक प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश नारायना, प्रोफेसर डॉ रोहित रविन्द्र बोर्लिकर भी उपस्थित थे।