भोपाल। बजट पर सांसद गणेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया आम बजट नए भारत के विज़न को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजट विकासोन्मुखी और आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने वाला है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन के रूप में एक ऐसा विशन दिया गया है जिसमे सात इंजन का उल्लेख है – सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, पत्तन, सार्वजनिक परिवहन , जलमार्ग , और लोजिस्टिक्स अधिसंरचना। जो एक साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जायेंगे।

मध्य प्रदेश उत्तरप्रदेश की केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को 44650 करोड़ की स्वीकृति बजट में दी गई है साथ ही 5 रिवर लिंक्स की भी स्वीकृति है। हर घर नल से जल के अंतर्गत 807 करोड़ परिवारों को कवर किया जायेगा। पांच करोड़ से अधिक घरों में पानी पहुंचाया जायेगा। देश के 1.5 करोड़ डाक घरो को कोर बैंकिंग सिस्टम लागू होगा।