भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव 2 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्री राव बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत मंडल के शक्ति केन्द्र प्रभारियों, बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। वहीं कमल पुष्प अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मुरलीधर राव 2 फरवरी को इंदौर, 3 फरवरी को धार, रतलाम, 4 फरवरी को उज्जैन पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव इंदौर में 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के निवास पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रातः 11 बजे ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सांवेर पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर इंदौर ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों से भेंट एवं धर्माचार्यो का सम्मान करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम धनखेडी में सांवेर नगर मंडल के शक्ति केन्द्र प्रभारियों के साथ समीक्षा एवं भोजन करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम तराना में बूथ क्रमांक 85 की बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। श्री राव शाम 5.30 बजे इंदौर नगर के विजय नगर स्थित 121 एबी स्कीम नं. 54 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति समूह से चर्चा करेंगे। शाम 6.30 बजे बूथ विस्तारक श्री विष्णु तिवारी के निवास पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जानेंगे। शाम 7 बजे देवी अहिल्या मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री गजानंद गवाड़े के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। श्री राव रात्रि 8 बजे कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नेता श्री मेघराज जैन के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। रात्रि 8.30 बजे होटल रेडीसन में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत विधानसभा 1, वार्ड 3 के बूथ क्रमांक 279 की बैठक में शामिल होंगे। 
श्री मुरलीधर राव 3 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे धार पहुंचकर श्रद्वेय स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी के पैतृक निवास जायेंगे। प्रातः 11 बजे बूथ विस्तारक योजना की जिला समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात रतलाम रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे रतलाम के ग्राम सरवड पहुंचकर रतलाम ग्रामीण के विधायक श्री दिलीप मकवाना के निवास पर भोजन करेंगे। दोपहर 2 बजे बिलपांक पहुंचकर बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे वीरूपाक्ष महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत ग्राम मुंदडी में प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री धूलजी चौधरी के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। शाम 4 बजे ग्राम तितरी में उन्नत कृषक चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6 बजे अहिंसाग्राम में स्वयंसेवी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। शाम 6.30 बजे शक्ति केन्द्र बूथ विस्तारक, आईटी विस्तारक एवं पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे विधायक श्री चेतन कश्यप के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। रात्रि 8 बजे विधायक कार्यालय में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री राव रात्रि 9 बजे रतलाम से उज्जैन रवाना होंगे। 
श्री मुरलीधर राव 4 फरवरी को प्रातः 8 बजे उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। प्रातः 10 बजे संत श्री उमेशनाथ जी महाराज से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे भाजपा कार्यालय में बूथ विस्तारक कार्यक्रम की जिला समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे बूथ अध्यक्ष के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री राव 5 फरवरी को भोपाल में रहेंगे।