साउथ अफ्रीका के कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में योगगुरु बाबा रामदेव ने योग कराया. इस शाही शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की आलीशान शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रशासन की इस शादी पर नजरें बनाए हुए है. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर आयोजित करने के बाद नांदेड से बाबा रामदेव सीधे औली पहुंचे.
योग शिविर में एनआरआई बिजेनसमैन अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता, उनके मेहमान, एक्टर करण वोहरा, उनकी पत्नी टीजे और आईटीबीपी के जवान शामिल हुए. जिस वक्त बाबा रामदेव ने 200 करोड़ की शादी में योग कराया, वहां तापमान 10 डिग्री से भी कम था. योग सत्र 2 घंटे चला. इंडिया टुडे से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, ”मेरे गुप्ता परिवार से 2 दशक से ज्यादा वक्त से पारिवारिक संबंध हैं. योग करने के लिए इससे बेहतर जगह धरती पर नहीं हो सकती. विवाह समारोह से पहले मैंने आईटीबीपी जवानों, गुप्ता परिवार के मेहमानों को योग कराया.”
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाइयों अजय और अतुल गुप्ता के बेटों के शादी समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और रैपर बादशाह ने समां बांध दिया. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कैटरीना को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में नीयन लाइम ग्रीन जैकेट और काली पैंट पहने बादशाह स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘मरसी’ जैसे ट्रैक के लिए मशहूर रैपर बादशाह ने औली की यात्रा के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी अपलोड की है. इसके अलावा सुरभि ज्योति और कैलाश खेर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी शादी में शामिल हुईं.
गौरतलब है कि इस शाही शादी में मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया है. अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत का शादी समारोह 18-20 जून तक चला. वहीं उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह समारोह 20-22 जून तक चलेगा. औली में लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट हफ्ते भर के जश्न के लिए बुक किए गए हैं. सजावट के लिए स्विट्जरलैंड से फूल मंगाए गए हैं. मेहमानों को दर्शन करवाने के लिए बदरीनाथ मंदिर भी ले जाया गया.