जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक अस्पताल से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक मरीज को उपचार के दौरान स्ट्रेचर नहीं मिलने पर अस्पताल के कर्मचारी द्वारा घसीटकर उसे एक्स-रे कराने के ले जाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
बता दें कि यह पूरा मामला जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल का है। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज को जब एक्स-रे कराने की आवश्यकता हुई एवं उस समय एक्स-रे रूम तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला, तो कर्मचारी उसे चादर पर लेटाकर फर्श पर घसीटते हुए एक्स-रे कराने के लिए ले गए।
हालांकि अभी ना तो यह पता चल पाया है कि यह पूरी घटना कब की है और ना ही यह पता चल पाया है कि जिस मरीज को घसीटते हुए ले जाया गया था वह कौन है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में अस्पताल के डीन ने कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों सुरक्षा प्रभारी विकास नायडू, वॉर्डबॉय प्रभारी अमित दुबे, फेसिलिटी एग्जिक्यूटिव राजीव कश्यप को निलंबित कर दिया है तो वहीं कुछ कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। इस घटनाक्रम की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसे एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।