मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ती गर्मी में पेय जल संकट से बचने और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को निर्देश दिए है कि ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जाएं
प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं I मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की गयी है I जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिशा निर्देश जारी करने आदेश दिए गए है
साथ ही उन्होंने स्कूल की गर्मी अवकाश भी लागू करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिए है I
मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2022
इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने हेतु प्रयास करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।