मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 21 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है । कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल डॉ. वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त), जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक आदि उपस्थित रहे ।

इस समारोह में 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ । इनमें से पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया गया ।

इसके साथ ही साथ जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रूपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना और एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रूपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना सहित एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रूपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना, एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रूपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रूपए से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari से भारी यातायात के दबाव से जनता को सुविधा प्रदान करने हेतु तेलीबांधा चौक से मैग्नोटो मॉल तक फ्लाईओवर की मांग की है। साथ ही बलौदाबाजार मार्ग को फोरलेन करने और रामवनगमन मार्ग को एनएच से जोड़ने की मांग भी की है।