एक ही दिन में की गई महिला संबंधी अपराध के 04 अलग अलग मामलों में आरोपियो की गिरफ्तारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही (चंदन अग्रवाल) : महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

(१) जिसके परिपालन में थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 331/21 धारा 509(ख) भादवि के आरोपी खोमन दास मानिकपुरी पिता मनोज दास उम्र 30 वर्ष निवासी रणवीरपुर थाना लोहरा जिला कबीरधाम को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया जो मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़िता को अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजकर परेशान कर रहा था टेक्निकल इंवेस्टगशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

(२) थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 82/22 धारा 354, 34 भादवि के फरार आरोपी शाहिल सोनकर पिता धर्मेंद्र सोनकर 21 साल समता नगर पेण्ड्रा रोड को रेलवे स्टेशन गौरेला के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसमे से 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था उक्त आरोपियों ने इवनिंग वॉक करते पीड़िता को छेड़छाड़ किया था।

(३) थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 129/22 धारा 354 भादवि 7, 8 पोक्सो एक्ट के आरोपी सुरेश राठौर पिता भुखन राठौर 41 साल निवासी लालपुर जिसमे स्वयं की लड़की से छेड़छाड़ किया था, को तड़के उसके घर मे दबिश देकर लालपुर से गिरफ्तार किया गया है सभी की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

(४) थाना पेण्ड्रा के अपराध क्रमांक 178/22 धारा 376, 323 भादवि के प्रकरण में पेण्ड्रा पुलिस के द्वारा आरोपी डबला उर्फ ओम प्रकाश बर्मन पिता पुनऊ बर्मन 36 साल निवासी आजाद चौक पेण्ड्रा को एक महिला से बलात संभोग करने पर रिपोर्ट उपरांत तत्काल गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।महिला संबंधी अपराधों में जीपीएम पुलिस संवेदनशील है लगातार अभियान चलकर महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध को रोकने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं I